पटना(PATNA): लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बुधवार रात पटना एयरपोर्ट पहुंचे, छपरा मोब लिंचिंग मामले पर बयान देते हुए चिराग पासवान ने कहा कोई भी हो जातीयता का रंग देना मुख्यमंत्री की राजनीति का हिस्सा लंबे समय से रहा है. ताजा घटना चक्र भी उसी का एक हिस्सा है. ऐसी घटना बिहार में घटित कैसे हो जाती है इस बात का प्रदेश के गृहमंत्री जो संयोग से मुख्यमंत्री भी हैं वह जवाब दें. इस बात का क्या समाधान है इस घटना को रोकने का, अपराधियों के मन से खौफ किस कदर निकला हुआ है कि इस तरह से तीन युवकों को बांधकर पीटा गया. चिराग पासवान ने कहा अपराधियों के मन में कोई डर नहीं बचा है. जवाब मुख्यमंत्री को देना है कि क्या कोई समाधान है उनके पास. चिराग पासवान ने कहा कहीं ना कहीं सरकार सरकारी तंत्र द्वारा ऐसे अपराधियों को संरक्षण मिलता है. परिणाम स्वरूप बिहार में अपराध बेलगाम है.
चिराग ने उपेन्द्र कुशवाहा का किया समर्थन
वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा बिल्कुल सही बात है शरद जी की पार्टी रही थी उससे पहले समता पार्टी को जिस तरह से साहब ने मजबूती प्रदान करने का काम किया लेकिन बाद में यह लोग साथ में जुड़े, शरद यादव के समय में पार्टी ने कई नई ऊंचाइयां हासिल करने का काम किया. मुख्यमंत्री ने अपने हिस्से को छीना है बल्कि जो हिस्सा उनका नहीं ही बनता था वह भी उन्होंने अपने शीर्ष नेताओं से छीन कर अपने पास रखने का काम किया. बिल्कुल सही बात है जब उपेंद्र कुशवाहा कहते हैं वह अपना हिस्सा नहीं छोड़ेंगे.
नागालैंड में जेडीयू नेताओं के लोजपा रामविलास में शामिल होने पर कही ये बात
वहीं नागालैंड में जेडीयू नेताओं के लोजपा रामविलास में शामिल होने पर चिराग पासवान ने कहा मेरी निगाहें कहीं पर नहीं है लेकिन जिन लोगों की निगाहें एक ऐसे राजनीतिक दल की तरफ है जो राजनीतिक दल जात पात, धर्म, मजहब से उठकर विकास की सोच रखता हो जो युवाओं को सशक्त करने की बात करता हो, जिनकी नजरें ऐसे दल की तरफ है वह अगर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की तरफ आना चाहते हैं जिसका ताजा उदाहरण नागालैंड है. चिराग पासवान ने कहा हर कोई जानता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी का कोई भविष्य बचा नहीं है जिनका वर्तमान ही इतना अंधकार में हो, जिन को यही नहीं पता उनकी पार्टी कितने समय चलेगी, जिन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी हो कि आने वाले दिनों में मेरी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं दूसरे दल के नेता उनके पार्टी के उत्तराधिकारी बनेंगे. जब यह बातें स्पष्ट हो गई है की एक ऐसा राजनीतिक दल जिनका भविष्य ही नहीं बचा हो ऐसे में उनके दल के नेता स्वाभाविक है कि एक बेहतर भविष्य की तलाश में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं. नागालैंड में चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का संगठन मजबूती से आगे काम कर रहा है. परिणाम ही अपने में दर्श आएंगे जब 3 तारीख को सबके सामने परिणाम होंगे.
4+