सहरसा स्टेशन पर संदिग्ध नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, पासपोर्ट–वीजा नहीं होने पर कार्रवाई शुरू


सहरसा(SAHARSA):कोशी एक्सप्रेस से पटना से पूर्णिया की ओर जा रहे एक नाइजीरियन नागरिक को सहरसा रेल पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार किया है. व्यक्ति के पास न पासपोर्ट था, न वीज़ा और न ही ट्रेन का टिकट था.उसके कागज़ातों और यात्रा संबंधी जानकारी में विसंगतियाँ मिलने पर जीआरपी और सहरसा जिला पुलिस संयुक्त रूप से उससे पूछताछ कर रही है.
व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना नाम अब्राहम बताया
रेल पुलिस अधीक्षक हरी शंकर कुमार ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना नाम अब्राहम बताया.वह दिल्ली से पटना पहुँचा था और वहाँ से कोशी एक्सप्रेस के जरिए पूर्णिया जिले के बनमनखी जाने की कोशिश कर रहा था. सहरसा स्टेशन पर जांच के दौरान जब उससे यात्रा और पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका.
पढे एसपी ने क्या कहा
एसपी ने बताया कि अब्राहम के पास न पासपोर्ट था, न वीज़ा और न ही वैध टिकट.उसके पास कोई भी आधिकारिक पहचान पत्र न होने के कारण उसे तत्काल हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू की गई. मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है और संबंधित कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वह भारत कैसे पहुँचा, किस उद्देश्य से यात्रा कर रहा था और क्या उसके नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल हैं. विस्तृत पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है.
4+