भागलपुर (BHAGALPUR) : बीएससी की ओर से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की पहली पालि खत्म हो चुकी है. यह परीक्षा कुल 850 केंद्रों में रखी गई. वहीं भागलपुर के नाथनगर के गुरुकुल उच्च विद्यालय में परीक्षा रखी गई. जहां परीक्षा में बायोमेट्रिक थम्स नहीं मिलने पर छात्र आक्रोशित नजर आए. छात्रों ने इस बात पर काफी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि एडमिट कार्ड में दिए गए स्कैनर को कैमरा स्कैन नहीं कर पा रहा था जिस कारण से कई छात्रों की परीक्षा के बाद का बायोमेट्रिक नहीं हुआ. वही छात्रों की नाराजगी की सूचना मिलते ही भागलपुर के सदर एसडीएम धनंजय कुमार नाथनगर थाना पुलिस के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर शांत कराया.
पंचवर्षीय योजना के तहत आती है शिक्षकों की वैकेंसी- छात्र
नाथनगर के गुरुकुल उच्च विद्यालय में परीक्षा दे रहा है परीक्षार्थी ने बताया कि स्कैनर स्कैन नहीं होने के कारण हम लोगों का बायोमेट्रिक नहीं हो पाया है. जबकि प्रवेश पत्र में लिखा है कि सभी अभ्यर्थियों का आइरिस कैपचरिंग और फेशियल रिकॉगनीशन (चेहरे की पहचान) किया जाना है. वहीं छात्रों ने कहा कि पंचवर्षीय योजना के तरह शिक्षकों की वैकेंसी आती है उसके बाद भी ऐसी समस्या से रूबरू होना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कुल 288 छात्रों में से 182 छात्रों का थंब और फेशियल रिकॉगनीशन नही हुआ और बगैर फैसियल रिकॉग्निशन के छात्र निकल गए.
हर संभव मदद का भरोसा
सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने कहा की छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर परीक्षा केंद्र पर सभी तैयारी का लगातार जायजा लिया जा रहा है. परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस वालों की प्रतिमयुक्ति की गई है. मामला शांत कराया गया है और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है
4+