नालंदा (NALANDA) : बिहार की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. आए दिन शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई मामले सामने आते रहते है. सरकारी स्कूल की दशा ऐसी है कोई अपने बच्चों को यहां भर्ती नहीं करवाना चाहता है. इस तमाम बातों को प्रमाण देता हुआ एक और मामला सामने आया है. जहां सरकारी स्कूल की स्थिति ऐसी कि बच्चे जमीन पर बैठकर परीक्षा करने के लिए मजबूर है.
जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे विद्यार्थी
यहां की शिक्षा व्यवस्था की सिर्फ सूरत बदली है सीरत नहीं.आज भी वही है बिहार बोर्ड द्वारा 9 वी क्लास से लेकर 12 वी क्लास तक की परीक्षा ली जा रही है . जिसके लिए गांधी उच्च विद्यालय के सेंटर पर 1150 छात्रों का सेंटर दिया गया है. मगर जगह और बेंच की कमी के कारण छात्रों को जमीन पर बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है.
4 -4 छात्रों को बैठाकर ली जा रही परीक्षा
इसके अलावा एक -एक बेंच पर 4 -4 छात्रों को बैठाकर परीक्षा ली जा रही है. वहीं स्कूल के प्राचार्या रेणु कुमारी ने बताया कि इनके विद्यालय में 1150 छात्रों का सेंटर है और कमरा की संख्या 8 जिसके कारण जगह कम पड़ गया यही कारण छात्र बरामदा में और जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं. बताते चले कि शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूल में बेहतर शिक्षा देने के लिए कई कदम उठाए गए.
शिक्षक पर की जा रही कारवाई
इसको लेकर केके पाठक प्रत्येक दिन स्कूल का निरीक्षण करने में जुटे हुए हैं. लगातार शिक्षक पर कारवाई की जा रही है. मगर संसाधन की कमी दूर नहीं की गई जिसके कारण स्थिति जस का तस बना हुआ है और आज भी छात्र परीक्षा में खुले आम कदाचार कर रहे हैं.
4+