समस्तीपुर(SAMSTIPUR):-समस्तीपुर रेल मंडल में जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ऊपर असामाजिक तत्वों के द्वारा पथराव किया गया है. ट्रेन पर हुए पथराव के इस घटना से ट्रेन के एसी कोच एम1 ,बी 3 और बी 6 बोगी के खिड़की के सीसे टूट गये . जिससे ट्रेन में यात्रा कर रहे एक बच्चे सहित दो यात्री चोट लगने से जख्मी हो गए. ट्रेन मे हुए इस पथराव के घटना के बाद जख्मी लोगों का इलाज समस्तीपुर स्टेशन पर किया गया . पथराव की घटना के बाद लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया. बीते 24 घंटे के अनादर यह दूसरी घटना है . गुरुवार बीते रात बक्सर के चौसा रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन मे पथराव का मामला सामने आया था . जिससे एसी बोगी में बैठे यात्री घायल हो गए थे.
घटना के बाद यात्रियों ने जमकर किया हंगामा
इस घटना के बाद यात्री काफी डरे हुए है . घटना के बाद यात्री ने जमकर हंगामा भी किया है . जख्मी यात्रियों में शामिल एक महिला सुचित्रा देवी का कहना है की जैसे ही पथराव की घटन हुई पूरे बोगी में अफरा तफरी का माहौल हो गया . सभी यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर छुपने लगे . इस बीच पथराव से दो बोगी के शीशे मे चोट लगे वो पत्थर अंदर नहीं आ पाए . लेकिन शीशा टूटने के बाद काफी यात्रियों के आँखों मे जलन होने लग गया था . घटना दरभंगा और ककड़घटी के बीच की बताई जा रही है. ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं यात्रियों के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद जो भी रेल प्रशासन के द्वारा सही ढंग से सहयोग नहीं किए जाने का आरोप लगाया गया. समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर मेडिकल टीम को भेजा गया . जख्मी हुए यात्री के परिजन समस्तीपुर के अलावा अगले स्टेशन पर मेडिकल की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं . यात्रियों का कहना था कि वह दिल्ली के लिए जा रहे हैं.ऐसे में अपने साथ चल रहे बच्चे को यहां अगर उतारते हैं तो फिर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है. इसके बाद सभी यात्रियों को समझ बुझा कर वापस उनके सीट पर बिठाया गया. उसके बाद ट्रेन को वहाँ से रवाना कर दिया गया .
4+