बेगूसराय (BEGUSARAI) : बिहार में एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस ने 50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी शिवलोचन राय उर्फ लुस्की को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी शिवलोचन पिछले डेढ़ साल से पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था. जिसके बाद आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की कुख्यात अपराधी शिवलोचन राय पर पुलिस ने 50 हजार का ईनाम रखा था. उसके उपर हथियार के बल पर कई हत्या, लूट एवं डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था. पिछले दिनों पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवलोचन दिल्ली के किसी इलाके में छिपा हुआ है और मजदूरी का काम करता है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिल कर दिल्ली में छापेमारी की औऱ मीठापुर चौक दिल्ली से उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कर रही पूछताछ
फिलहाल पुलिस कुख्यात आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इसके गैंग के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आपकों बता दें कि बिहार पुलिस लगातार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. हाल ही में पुलिस ने कुछ कुख्यात अपराधी को पटना से गिरफ्तार किया था.
4+