मोतिहारी (MOTIHARI) : बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन विभिन्न राज्यों से अपराध की खबर सामने आते रहती है. ताजा मामला बिहार के मोतिहारी जिले का है. यहां राजनितिक रंजिश में विरोधियों ने मुखिया पति और राजद नेता को चाकू मार घायल कर दिया. हमले में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है. सभी घालयों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
क्या है मामला
बता दें कि पिपरा थाना क्षेत्र के सागर पंचायत की मुखिया ममता सिंह ने बताया कि उनके पति और युवा राजद के प्रधान माह सचिव सुनील सिंह एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें जहिंगरा मठ के पास घेर लिया और उनके गाड़ी पर पहले हमला किया गया. फिर सुनील सिंह पर और उनके गाड़ी के चालक पर हमला बोल चाकू गोद दिया गया. जिसमें मुखिया पति सुनली सिंह और उनका ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं घटना कि जनकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में दोनों को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
पहले से घात लगाएं बैठे थे अपराधी
इस मामले में घायल सुनील सिंह ने बताया कि शादी से लौटने के दौरान उन पर हमला किया गया. आरोप लगाते हुए सुनील सिंह ने कहा कि देर रात पहले से ही घात लगाए कन्हैया सिंह,पप्पू सिंह सहित कुछ अन्य लोग रास्ते के किनारे खड़े थे और इस बीच सड़क पर आकर एक लड़के ने गाड़ी के आगे हाथ दिया जिससे ड्राइवर ने गाड़ी रोक दिया. और फिर उसके बाद अन्य लोग सामने आये और चाकू से हमला बोल दिया जिसमें ये घटाना घटित हुई है.
हार के खुन्नस में हमला
वहीं मुखिया ममता सिंह ने इस घटना के पीछे का वजह राजनितिक रंजीश बताया है. मुखिया ने कहा कि हमलावर कन्हैया सिंह पिछले 15 वर्षों से मुखिया रहे थे और इस बार हारे हैं जिस खुन्नस में इस घटना को अंजाम दिया है. ऐसे में मुखिया ने सरकार से उनके और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है.
4+