समस्तीपुर(SAMASTIPUR): बिहार के समस्तीपुर में फिर रफ्तार ने बरसाया कहर. तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो रविवार की देर रात भुइयां बाबा की पूजा करने जा रहे लोगों के भीड़ में जा घुसा और मासूमों को रौंद दिया. इस हादसे मे 15 लोग घायल हैं और कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है. कई घायलों को दरभंगा डीएमसीएच रेफर किया गया है. ये घटना समस्तीपुर के जितवारपुर कन्हैया चौक की है. जहां भुइयां बाबा की पूजा कर रहे लोगों पर अनियंत्रित बोलेरो को उसके चालक ने यकायक चढ़ा दिया. इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते रफ्तार ने कई लोगों को अपना शिकार बना लिया. बता दें कि इस दुर्घटना मे बोलेरो के चालक को पकड़ लिया गया है तथा वाहन को भी थाने ले जाया गया है . इस मामले की जांच चल रही है. घटना को लेकर मुफस्सिल थाना के SI आर आर बैठा ने बताया कि एक तेज रफ़्तार बोलेरो ने 15 लोगों को रौंद दिया है इसमें 9 की हालत गंभीर है. रविवार की देर रात ये घटना घटी है. 2 लोगों को DMCH रेफर किया गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है. वहीं, जिन लोगों को मामूली चोट आई थी उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
आखिर सड़क पर बिना चेकिंग कैसे निकल जाते हैं शराबी ड्राइवर
ये कोई नई बात नहीं है जब इस तरह तेज रफ्तार गाड़ी ने निर्दोष लोगों को अपना शिकार बनाया हो. इससे पहले भी वैशाली में ऐसे ही पूजा कर रहे लोगों पर अनियंत्रित गाड़ी ने अपना कहर बरसाया था. वजह चाहे जो भी हो पुलिस की जांच जारी है परंतु ज्वलंत सवाल अब भी वही आखिर बिहार में ये सब कब रुकेगा. ज्यादातर मामलों मे ऐसी घटनाओं का कारण चालक का शराब पीना सामने आता है जबकि बिहार में शराबबंदी है फिर आखिर कैसे ट्राफिक से ऐसे लोग निकाल जाते हैं और मासूमों की जान लेने का कारण बन जाते हैं.
4+