पूर्णिया(PURNIA): पूर्णिया के बनमनखी में लव जिहाद का मामला सामने आया है. बनमनखी की मुदिता और फराह अपने घर से फरार हैं. मुदिता के परिजन का आरोप है कि उनकी बेटी को भगा कर ले जाया गया है. ये घटना 24 नवंबर की है. इस घटना के चार दिन बाद अब मामला गरमाता हुआ नजर आ रहा है. लोग बाजार बंद कर थाने का घेराव कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये लव जिहाद का मामला है. वहीं लड़की के पिता ने बनमनखी थाना में लड़के के खिलाफ FIR भी दर्ज करा दिया है. वहीं अब लड़की और लड़का ने सोशल मीडिया टि्वटर हैंडल पर अपनी बात रख कर सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है .
क्या है मामला
रविवार को हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का के साथ भाग जाने को लेकर बनमनखी बाजार बंद रहा. लोग बाजार को बंद करवाते भी दिखे. वहीं पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी लोगों ने सवाल उठाया. बनमनखी की मुदिता और वहीं के रहने वाले फराह द्वारा ट्विटर पर दिए गए वीडियो को सुनिए फिर लव जिहाद के इस खेल को समझेंगे.
विरोध में स्थानीय लोगों ने बाजार किया बंद
घटना 24 नवंबर की शाम की है. जब मुदिता अपने घर से निकली और अहले सुबह मुदिता का लोकेशन हैदराबाद पाया गया. पुलिस ने भी फराह और उसके परिवार वालों पर दबाव बनाया फिर वापस लौट आने की दोनों ने बातें कहीं. लेकिन जब मुदिता और फराह वापस नहीं लौटा तो स्थानीय लोगों ने बनमनखी बाजार को बंद कर दिया. स्थानीय लोगों की माने तो यह पूरा मामला लव जिहाद का है. अगर समय रहते पुलिस प्रशासन मुदिता को वापस नहीं बुला पाई तो पूरा बाजार ही बंद ही नहीं रहेगा बल्कि बनमनखी का चक्का जाम कर दिया जाएगा. वहीं मुदिता के पिता मां और भाई का कहना है कि पुलिस प्रशासन उनका सहयोग नहीं कर रही जबकि मुदिता नाबालिक है. उन्हें पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा भी है.
मुदिता फराह की प्रेम कहानी ट्विटर पर छलक गई लेकिन उनके माता-पिता के दिल में जो दर्द है और स्थानीय लोग जिस तरह पूरे मामले को लव जिहाद बता रहे हैं इससे मामला गर्म होता दिख रहा है. समय रहते अगर मुदिता की सकुशल वापसी पुलिस नहीं करा पाई तो पुलिस को भी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
4+