बेगूसराय(BEGUSARAY): एसपी योगेंद्र कुमार अचानक नगर थाने में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. एसपी को देख पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. एसपी सिर्फ थाना ही तक नहीं रुके वह आस पास के लोगों से पुलिस कर्मियों का फ़ीड बैक भी लिया. इतना होता देख थानेदार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के पशीने छूटने लगे. इस दौरान एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस सहायता केंद्र पर 24 घंटे पुलिस कर्मी की उपतिथि रखने का आदेश दिया.
इस निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना में FIR पंजी की जांच किया है. एससी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी थाने को निर्देश दिया गया है लिखीत शिकायत के 4 घंटे में पुलिस द्वारा जांच कर पीड़ित को एफआईआर दर्ज कापी दें दी जाएगी.उन्होंने बताया कि अगर किसी को थाना से परेशान किया जाता है तो वह बिना किसी हीच किचाहट के एसपी कार्यालय में आवेदन दे सकते है. पुलिस का काम अपराधियों पर लगाम लगाने का है ना ही आम लोगों को परेशान करने का. एसपी ने थानेदार को गस्ति बढ़ाने का निर्देश दिया है. जिससे चोर और अपराधियों पर कार्रवाई की जा सके.
4+