जमुई(JAMUI): बिहार के जमुई में कलयुगी बेटे ने अपनी सगी मां को पत्थर मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. हालांकि, हत्या के पीछे का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. परिजनों की माने तो आरोपी काशी मांझी अक्सर शराब पीकर अपने परिजनों से झगड़ा किया करता था. दरअसल, वह सारा पैसा शराब में खर्च कर दिया करता था, इस कारण मां और उसके पिता भला बुरा कहते रहते थे.
जमीन की मांग करता था बेटा
दरअसल, शराब की लत के कारण वह अपने हिस्से की जमीन की मांग करता था ताकि उसे बेच कर शराब पी सके. लेकिन माता पिता उसे जमीन में हिस्सा ना देकर उसे डांट दिया करते थे. इन्ही सभी बातों से नाराज बीती रात वह शराब के नशे में धुत्त आया और मां-बाप से झगड़ा करने लगा और इसी दौरान वह पत्थर चलाने लगा उसके चपेट में उसकी मां आ गई और उसकी मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जबकि घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है.
4+