सीतामढ़ी(SITAMADHI) : सीतामढ़ी में चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना बथनाहा थाना क्षेत्र के खैरवी गांव की है. बताया जा रहा कि संगीता देवी के घर में चाय बनाने के दौरान यह हादसा हुआ है. इधर घटना की सूचना पर सदर एसडीओ प्रशांत कुमार ने अस्पताल पहुंच जख्मियों का हाल जाना. बता दें कि चाय बनाने के दौरान गैस लीकेज से पूजा के कमरे में रखे दीपक से घर में आग लग गई. जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक सिलेंडर विस्फोट हो गया. जिसमें परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
4+