सीतामढ़ी(SITAMADHI):सीतामढ़ी पुलिस ने बड़े नकली नोट के सिंडिकेट का खुलासा किया है. जहां बॉर्डर इलाकों के अलावा नेपाल के इलाकों में छापेमारी करते हुए चार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास नकली करेंसी छापने वाली मशीन, नकली करेंसी,मोबाइल समेत कई अन्य सामग्री बरामद की गई.
सीतामढ़ी एसपी ने मामले पर क्या कहा
सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि परसौनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर बाजार में नकली नोट को बाजार में शेयर करने की सूचना पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई. जहां से एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर शिवहर,मेजरगंज और पड़ोसी देश नेपाल के इलाकों से पुलिस ने इस गिरोह के लोगों को गिरफ्तार किया और एक सिंडिकेट का पुलिस ने खुलासा किया है.
100 रुपये की करेंसी को ही फिलहाल मशीन के माध्यम से छाप रहे थे
वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि इन लोगों के द्वारा मशीन के माध्यम से नकली नोट छापे जा रहे थे और यह 100 रुपये की करेंसी ही फिलहाल मशीन के माध्यम से छाप रहे थे और उन्हें इंडो नेपाल बॉर्डर के इलाकों में खपाते थे.वहीं पुलिस अब इसके आगे की जांच में जुट गई है.
4+