सीतामढ़ी(SITAMADHI): बिहार में तेजी से पैर पसार रहे शराब माफियाओं के खिलाफ सीतामढ़ी पुलिस ने बड़ी कारवाई की है. जहां शराब माफियाओं और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक शराब कारोबारी की मौत हो गई है. तो वहीं तीन कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी है. घटना दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिला के बोर्ड से सटे जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के बुधनागरा गांव की है.
अपराधियों के पास से एक हथियार भी बरामद
मृतक कारोबारी की पहचान बुधनगरा निवासी सुनील सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ नेपाली के रूप में की गई है. वहीं पकड़े गए बदमाशों की पहचान बुधनगरा निवासी सोनू, चंदन और रूपेश के रूप में की गई है. घटना के बाद कई थानों समेत पुपरी डीएसपी विनोद कुमार भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच सर्च ऑपरेशन में जुट गए हैं. पुलिस को अपराधियों के पास से एक हथियार को भी बरामद किया है. इधर मृतक माफिया के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर पुलिस छापेमारी करने बुधनगरा गांव पहुंची थी. जहां शराब माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की जाने लगी. पुलिस के जवाबी कारवाई में एक बदमाश ढेर हो गया. वहीं अन्य तीनों को पकड़ लिया गया. पुलिस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने अपराधी के एक पिस्टल को भी बरामद किया है. मारे गए शराब माफिया के विरुद्ध सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर जिले में पांच मामले दर्ज हैं.
4+