सीतामढ़ी(SITAMADHI): सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव में एक सनकी शख्स ने अपने दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद अपनी पत्नी को भी चाकू गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसको इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सनकी शख्स ने घटना को अंजाम देने के बाद सभी को जलाने की नियत से आस पास के पुआल की टाल में आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद सनकी शख्स फरार हो गया है. घटना के बाद से इलाके में घटनास्थल पर बड़ी तादात में लोगों की भीड़ जुटी हुई है. मौके पर लोग इस घटना को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं.
आरोपी फरार
बताया जाता है घटना को अंजाम देने वाला सनकी शख्स रौशन साह नेपाल के गौशाला का रहने वाला है. वह अपनी पत्नी को उसके घर पहुंचाने जा रहा था. सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में महिला को पहुंचाने के बजाए वो उसे लेकर डुमरा थाना क्षेत्र के बरहरवा लेकर आ गया. जहां खाली पड़े चौर में उसने सबसे पहले अपने दो वर्षीय बेटे और चार साल की बेटी को जमीन पर पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद चाकू मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया. इतना ही नहीं उसके बाद उसने अपने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किया और उसे मरा समझकर वहां आस पास खेतों में पड़े पुआल को आग के हवाले कर दिया. ताकि जलने से मौत की पुष्टि न हो सके. घटना को लेकर मौके पर बड़ी तादाद में लोग जमा है. घटना को अंजाम देने के बाद सनकी शख्स मौके से फरार हो गया है. घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन पहुंच चुकी है और जांच में जुटी हुई है.
4+