पटना(PATNA): बिहार के गोपालगंज के डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की पैरोल 20 नवंबर को खत्म हो रही है. दरअसल आनंद मोहन 15 दिन के पैरोल पर बेटी की सगाई और मां के खराब स्वास्थ्य के कारण आए थे. बता दें कि जिस दिन आनंद मोहन जेल लौटेंगे, उसी दिन उनके विधायक बेटे चेतन आनंद का जन्मदिन भी है.
दरअसल आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद के लिए यह जन्मदिन बेहद खास है. 15 वर्षों के बाद उन्हें पिता की मौजूदगी में केक काटने का मौका मिलेगा। इससे वे बेहद खुश और भावुक भी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी एमएलए चेतन आनंद का जन्मदिन 20 नवंबर को है, लेकिन वे इसे 19 को ही मनाएंगे. उन्होंने कहा कि बर्थडे की पार्टी 19 नवंबर की रात 8 बजे से शुरु हो जाएगी और रात 12 बजे तक चलेगी. ऐसे में चेतन के पिता आनंद मोहन भी बर्थडे पार्टी में शामिल हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह जन्मदिन बेहद खास और सुखद एहसास वाला है.
आरजेडी एमएलए चेतन आनंद ने आगे कहा कि पिता के जेल में रहने के दौरान मां ने ही माता-पिता की भूमिका निभाई. वे राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय रहीं. विषम परिस्थितियों में भी वे आयरन लेडी की तरह खड़ी रहीं. चेतन आनंद बचपन की यादों में खो जाते हैं. कहते हैं कि पापा उन्हें बैठाकर पढ़ाते थे. वे तो शिक्षक की गलती भी पकड़ लेते थे. गौरतलब है कि आनंद मोहन की अधिवक्ता पुत्री सुरभि मोहन की सगाई बीते दिनों पटना में हुई. सगाई समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई बड़े राजनेता शामिल हुए थे.
4+