सीतामढ़ी(SITAMADHI): सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा कि 20 वर्षीय युवक छठ का सामान खरीदने बाजार गया था उसी वक्त अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. मामला पुनौरा थाना क्षेत्र के खड़का पोखर के समीप की है. मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के गोपनाथपुर निवासी दिलीप यादव के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है.
पैसे के लेनदेन के कारण की गई हत्या
इधर घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश दिखा. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सीतामढ़ी शिवहर पथ एनएच 227 पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी राम कृष्णा समेत पुनौरा और नगर थाना की पुलिस के द्वारा लोगों को समझाने के बाद जाम को समाप्त कराया गया. वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहने है कि पैसे के लेनदेन में इस घटना को अंजाम दिया गया है. इधर पुलिस युवक के मित्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
4+