शेखपुरा(SEIKHPURA): शेखपुरा के दल्लू चौक स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से गायब हुए 3 किलो से अधिक स्वर्ण आभूषण मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने कैशियर सहित 2 कर्मियों को गिरफ्तार किया है. एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया इसी शाखा में कार्यरत कैशियर अजय कुमार रजक तथा इसी शाखा के अस्थाई कर्मी सुनील यादव को गिरफ्तार किया गया है. कैशियर सुनील कुमार रजक पटना के दरियापुर के तथा अस्थाई कर्मचारी सुनील यादव शेखपुरा के अरियरी गांव के निवासी हैं. गिरफ्तार कैशियर द्वारा रची साजिश के तहत अस्थाई कर्मचारी सुनील ने अपने साला रंजीत यादव की मदद से बैंक के चेस्ट में रखे कई ग्राहकों के 3 किलो 283 ग्राम सोने के जेवर चुराए थे.
2 किलो 113.24 ग्राम सोना का जेवर सुनील के साले रंजीत के घर से बरामद किया
पुलिस की कार्रवाई में 2 किलो 113.24 ग्राम सोना का जेवर सुनील के साले रंजीत के घर से बरामद किया है. रंजीत यादव नालंदा जिला के सरमेरा थाना के मोहनपुर गांव का है इस चोरी में रंजीत के गांव का सहयोगी कुंदन चौहान की भी पहचान हुई है. एसपी ने बताया बैंक के शाखा प्रबंधक सहित आधा दर्जन लोगों को संदेह के घेरे में रखकर आगे की
जांच की जा रही है. बाकी बचे एक किलो से अधिक सोने की बरामदगी के लिए भी विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.
चेस्ट की चाबी गायब करके जेवर चुराए
एसपी ने बताया कि कैशियर की साजिश से अस्थाई कर्मचारी सुनील कुमार यादव ने बैंक शाखा के चेस्ट की चाबी गायब करके 29 मई की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया.एसपी के मुताबिक 27 मई को कैशियर समय पर बैंक शाखा नहीं आया तब शाखा की चाबी के लिए प्रबंधक ने उन्हें फोन किया. कैशियर ने अस्थाई कर्मचारी सुनील को अपने किराए के घर पर भेजकर चाबी मंगा लेने को कहा. सुनील कैशियर के घर चाबी लाने में ही चेस्ट की चाबी निकाल ली.यह सब काम कैशियर द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार हुआ. इसी में 29 मई को सुनील ने अपने साला रंजीत और साला के सहयोगी कुंदन के साथ मिलकर बैंक शाखा की चेस्ट को खोलकर उससे 101 पैकेट्स में रखे सोने के जेवर निकाल लिए.यह सारी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ये सारे सोने उन लोगों के हैं,जो बैंक में सोना गिरवीं रखकर ऋण लिया था.
4+