अररिया(ARARIYA):बिहार के अररिया जिले से एक बहुत ही शर्मनाक घटना सोमवार को सामने आई. जहां तीन युवकों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों ने शनिवार की रात महिला के पति को खूंटे से बांधकर पहले तो उसकी खूब पिटाई की और फिर बाद में पति के सामने ही उस महिला के सामने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया.
तीन हैवानों ने महिला के पति के सामने किया गैंग रेप
इंसानियत को शर्मशार करनेवाली ये पूरी घटना अररिया के नरपतगंज की है. इसकी खबर सुन जब ग्रामीणों मौके पर पहुंचे, तो सभी आरोपी फरार हो चुके थे. लेकिन ग्रामीणों ने दौड़कर एक आरोपी को पकड़ लिया. और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
विरोध करने पर पति को जमकर पीटा
घटना की जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात खाबदह पंचायत के राजा कुसियेत, राजेश पासवान और अजीत कुसयेत तीन आरोपी एक महिला के घर में घुस गये. और साये अवस्था में महिला के पति को खूंटे से बांधकर एक एक कर से दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना का विरोध करने पर पति के साथ मारपीट भी की गई. लेकिन उनके चिल्लाने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा होकर एक आरोपी राजा पासवान को दबोच लिया. वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
4+