पटना(PATNA): बिहार में शिक्षा विभाग ने विभिन्न पर्व-त्योहारों पर स्कूलों में होने वाली छुट्टियों में कटौती कर दी है. पूरे साल में होने वाली 23 छुट्टियों को घटाकर 11 कर दिया गया है. 11 छुट्टियों की इस सूची में रक्षाबंधन पर दी जाने छुट्टी शामिल नहीं है.शिक्षा विभाग को अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने मंगलवार की शाम से लेकर दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टी में कटौती का नया आदेश सभी स्कूलों को जारी कर दिया. इस हिसाब से कल यानी गुरुवार को होने वाली रक्षाबंधन की छुट्ट रद्द कर दी गई है.
शिक्षा विभाग ने रक्षाबंधन सहित विभिन्न पर्व-त्योहारों की छुट्टियां की रद्द
वहीं शिक्षा विभाग के इस फरमान पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. इसको लेकर बीजेपी के नेता बिहार की नीतीश सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. और ट्वीट करते हुए लिखा है कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार की ओर से दुर्गा पूजा दिवाली और छठ पूजा की छुट्टी रद्द कर दी गई है. कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाए और हिंदू त्यौहार मनाने पर रोक लगा दी जाएगी.
गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर नीतिश सरकार पर साधा निशाना
वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह ने भी शिक्षा विभाग के इस फरमान पर शिक्षा विभाग सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधाहै. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार बिहार में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. बिहार को बंगाल के तर्ज पर आगे बढ़ाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू कर चुके हैं. विजय सिंह ने बिहार सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि नीतीश कुमार शिक्षा विभाग के अपर सचिव के माध्यम से क्या साबित करना चाह रहे हैं. शिक्षकों का क्यों अपमान कर रहे हैं, क्या उनको सरकारी छुट्टी लोने का अधिकार नहीं है. स्कूलों में भवन की कमी है पुस्तकालय नहीं है लिबर्टी नहीं है कुर्सी बेंच नहीं है इस पर ध्यान क्यों नहीं देती है. हम भी चाहते हैं कि बिहार में शिक्षा बेहतर हो लेकिन नीतीश कुमार राजद के साथ गठबंधन करके बिहार को पुनः चौराहा विद्यालय की ओर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.
विपक्ष के हमले पर राजद ने दी ये सफाई
शिक्षा विभाग के इस फरमान पर विपक्ष की ओर से किए जा रहे हैं हमले पर राजद ने सफाई दी है, और पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि छात्रों को पढ़ाई में कोई कमी ना हो, इसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है. वहीं जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने गिरिराज सिंह के उठाए गए सवाल पर पटवार किया है साथ ही शिक्षा विभाग के फैसले पर सफाई दी है.
4+