भागलपुर(BHAGALPUR): चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म का ‘लूंगी डांस’ गाना जब हनी सिंह ने गाया और दीपिका और शाहरुख ने उसपर डांस किया था, तो पूरा देश इस पर झूमा था. इसके साथ ही साउथ के रजनी के फैंस भी जमकर थिरके थे. लेकिन एक बार फिर इस गाने को एक नए ढंग से स्कूल के छोटे-छोटे और प्यारे-प्यारे बच्चों ने इस पर डांस करके इसको ट्रेंड में ला दिया है. इन बच्चों के डांस में शायद स्टेप इधर-उधर हो सकते है, लेकिन जब आप इनका डांस देखेंगे तो आपको एक अंदरूनी खुशी महसूस होगी. क्योंकि ये बच्चे जिस तरीके से डांस कर रहे हैं, उनकी क्यूटनेस देखकर लोग फिदा हो जाएंगे.
‘लूंगी डांस’ गाने पर जमकर थिरके बच्चे
सरकारी स्कूल के बच्चे प्रतिभा के मोहताज नहीं होते आये दिन ये बात वो अपनी प्रतिभा के जरिए साबित करते हैं. एक तरफ जहां प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को हर तरह की एक्टिविटी कराई जाती है. उन्हें एक्स्ट्रा स्पेशल क्लास दिया जाता है. तब जाकर कहीं वो बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार पाते हैं. लेकिन सरकारी स्कूल के बच्चों में एक ऐसी प्रतिभा ईश्वर की देन होती है. जो समय-समय पर लोगों को देखने को मिलती है.
क्यूटनेस पर फिदा हुआ देश
ये वीडियो भागलपुर के नाथनगर प्रखंड के सरकारी स्कूल का है. इन क्यूट बच्चों को आप स्कूल यूनिफॉर्म में देख सकते हैं. भले ये यूनिफॉर्म में हैं, लेकिन स्टाइल और स्वेग तो रजनीकांत वाला ही है. इनके पास वो ग्लैमर नहीं मिलेगा. लेकिन वो सादगी जरुर मिलेगी जो किसी का भी दिल जीत सकती है. तो आप भी यह वीडियो हमारे द न्यूज़ पोस्ट की साइट पर इंजॉय कीजिए.
4+