शिक्षकों के प्रशासनिक स्थानांतरण में करोड़ों का घपला, विधान परिषद सदस्य बरजधारी का बड़ा आरोप


पटना (PATNA): बिहार में शिक्षकों के प्रशासनिक स्थानांतरण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. बिहार विधान परिषद के सदस्य बरजधारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर करोड़ों के घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है. सदस्य ने मंगलवार को बिहार विधान परिषद के बाहर जोरदार हंगामा किया और हाथ में पंपलेट लेकर सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ सख्त नाराजगी जताई.
विधान परिषद सदस्य बरजधारी का बड़ा आरोप
बरजधारी ने आरोप लगाया कि शिक्षकों के प्रशासनिक स्थानांतरण के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला अफसरों की मिलीभगत से संचालित हो रहा है और सरकार इस पर “मूकदर्शक” बनी हुई है.उन्होंने कहा शिक्षा विभाग के अधिकारी घपला और घोटाला कर रहे है. प्रशासनिक स्थानांतरण के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा है. सरकार और शिक्षा मंत्री सिर्फ तमाशा देख रहे है.
उच्चस्तरीय जांच की मांग
बरजधारी ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और कहा कि जब तक इस भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे. विधान परिषद के बाहर हुए इस विरोध प्रदर्शन ने शिक्षा विभाग को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है. अब देखना होगा कि सरकार इस गंभीर आरोप पर क्या कदम उठाती है.
4+