पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना में आज भाकपा माले के तरफ से लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ महारैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में पूरे राज्य से 25,000 से अधिक लोग पहुंचे हैं. यह रैली हर लिहाज से ऐतिहासिक होगी और बिहार के कोने-कोने से सभी जिलों के गांवों और कस्बों शहरों से भारी तादाद में इस रैली में लोग पहुंच रहे हैं. इस बीच अब इस रैली में शामिल हुए माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा लोकतंत्र बचाने के लिए विपक्षी एकता जरूरी है. उन्होंने विपक्षी एकता को मजबूत करने और बीबीसी की छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
17 तारीख को अंतर्राष्टीय एकजुटता का कार्यक्रम
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि, यह रैली वामपंथियों को एकजुट करने के लिए बुलाया गया है. इसको लेकर 17 तारीख को अंतर्राष्टीय एकजुटता का एक कार्यक्रम रखा गया है. इसके बाद 18 विपक्षी एकता को मजबूत करने के भी एक कार्यक्रम रखा गया है. विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए माले के तरफ से इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. इससे पूरे देश में एक मजबूत संदेश जाएगा.
4+