बिहार(BIHAR):बिहार के नालंदा के रहने वाले संजीव मुखिया इन दिनों काफी सुर्खियों में आ गए है .संजीव मुखिया नीट पेपर लीक का मास्टर माइंड बताए जा रहे हैं, बताते चलें कि संजीव मुखिया नूरसराय अंतर्गत उद्यान महाविद्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत था, अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है संजीव मुखिया अपने कार्य में भी लापरवाही बरते है क्योंकि बिना सूचना के अचानक अपने कार्य से गायब हो गए थे. उद्यान महाविद्यालय के द्वारा जब 14 मई के लेटर देकर कारण पूछा गया तो उन्होंने 18 मई को उद्यान महाविद्यालय में एक लेटर भेजा गया" इस लेटर में उन्होंने बताया की 6 मई से अचानक मेरी तबियत बिगड़ी हुई है इसी कारण हम 5 जून तक छुट्टी दी जाए यानी कुल 31 दिन की छुट्टी की मांग की गई .मगर यह महाविद्यालय के द्वारा छुट्टी नही दी गई फिलहाल यह अब्सेंट चल रहे है .
मामले में आरोपी शिक्षक से EOU की टीम ने की पूछताछ
इस मामले को लेकर अब उद्यान महाविद्यालय कार्यालय अधीक्षक प्रणय कुमार पंकज ने बताया की संजीव कुमार फिलहाल अपने ड्यूटी नही आ रहे है, इन्होंने यह भी बताया की यहां पिछले लगभग सात साल से पोस्टेड थे, जब हमे न्यूज के मध्यम से संजीव कुमार के बारे में पता चला तो फिर लेटर 20 जून देकर उसे बुलाया गया मगर कोई जवाब भी आया, इन्होंने यह भी बताया की पिछले दिनों पटना से EOU की जांच टीम पूछताछ करने कर लिया यहां आई थी और पूछताछ की गई है . संजीव कुमार के पिता के द्वारा छुट्टी का लेटर दिया गया था उसमे स्पष्ट कुछ नहीं लिखा हुआ था इसी लिए छुट्टी स्वीकृत नहीं की गई थी, इन्होंने इससे घटना की सूचना भागलपुर के सबौर स्थित यूनिवर्सिटी को भी इन्होंने दी है की सूचना दिए गायब है जैसे दिशा निर्देश यूनिवर्सिटी से आयेगा उसके बाद करवाई की जाएगी .पेपर लीक पर इन्होंने कहा की ऑफिस के बाहर वह क्या कर रहे है यह हमे पता नही है करवाई हो रही है .
4+