समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : समस्तीपुर में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है और इस बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. स्थिति ऐसी है कि चारों तरफ जल जमाव हो गया है. बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. यह बारिश सरकार के खोखले वादों की सच्चाई को सामने ला रहा है.
सरकारी कार्यालय में पानी
इस लगातार हो रही बारिश ने शहर के मुख्य सड़क से लेकर कई जगह पर पानी भर दिया है चाहे सरकारी कार्यालय हो गली मोहल्ले सड़क या अधिकारियों के सरकारी आवास इन सभी में जल जमाव हो गया है. जिले के सदर अस्पताल की हालत ऐसी की मानो अंदर स्विमिंग पूल बन गया हो.
अस्पताल के अंदर पानी
यहां सदर अस्पताल की जो तस्वीर सामने आई है वह काफी चौंकाने वाली है. सरकार की इस लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भी भुगतना पड़ा है. मरीज बिस्तर पर लेटे हैं और उनके कमरे के नीचे सिर्फ पानी ही पानी है. पहले से ही डेंगू मलेरिया की काफी केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में यह लापरवाही किसी मरीज के साथ एक भद्दा मजाक है.
थाने के बाहर गिरा पेड़
सरकार अक्सर इन तमाम चीजों को लेकर दावा करती नजर आती है. इन दावों का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा. बारिश के कारण महिला थाना और साइबर थाना परिसर में पेड़ गिर गया है. जिससे वहां खड़ी वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है. थाने के बाहर पेड़ गिरने से लोगों का आना जाना भी मुश्किल है. इसका खामियाजा सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि पुलिस को भी भुगतना पड़ रहा है
4+