मुंगेर(MUNGER): समाधान यात्रा के तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का मुंगेर वायु मार्ग से सफियासराय हवाई अड्डा पर आगमन हुआ. वहां से सड़क मार्ग से जमालपुर प्रखंड के बांक पंचायत स्थित गुलालपुर ग्राम पहुंचे. यहां पर प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन, जीविका दीदियों के द्वारा किए जा रहे कंबल निर्माण एवं अन्य कार्यां का अवलोकन, महादलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के टोलों का भ्रमण एवं योजनाओं का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.
वहां से अगला कार्यक्रम बांक पंचायत के मंगरा पोखर में आगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय एवं विभिन्न विभागों यथा कृषि, जीविका, मत्स्य एवं अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅल का निरीक्षण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. तत्पश्चात मंगरा पोखर के समीप स्थित सिद्धि तालाब का निरीक्षण एवं तालाब में मछली का जीरा डालकर जीविका दीदी को तालाब अर्पित किया गया. इसके बाद सदर प्रखंड स्थित मय पंचायत अंतर्गत अवस्थित वाणिकी महाविद्यालय का उद्घाटन एवं निरीक्षण नीतीश कुमार ने किया.
समाधान यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर के किला परिसर अवस्थित सेर्किट हाउस में मुंगेर, शेखपुरा एवं लखीसराय जिले की जीविका दीदियों के साथ पहले से निर्धारित संवाद कार्यक्रम में विकास कार्यों का लेखजोखा देखा.
4+