सहरसा(SAHARSA):बिहार के सहरसा जिले में दो संदिग्ध अपराधियों का पीछा कर पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में बैजनाथपुर के एसएचओ सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये है. जिनको ईलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. ये पूरी घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खोजरी हनुमान नगर की है.
ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया उसी धक्का मुक्की वो अपराधी निकल गये
इस पूरे मामले पर सहरसा के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि बैजनाथपुर थाना प्रभारी और एक सब इंस्पेक्टर एक रेड में गए थे, इनके साथ जो टीम थी उनको ग्रामीणों के द्वारा घेर लिया गया और पथराव किया गया,उसमे इन दोनो को चोटे आई है ,सर और हाथ में चोट लगी है. जो अभी अस्पताल में इलाजरत है. डॉक्टरों का कहना है कि अभी वो खतरे से बाहर है. दो बाइक पर सवार दो संदिग्ध का पीछा करने के दौरान ये रेड की गई थी,उस वक्त अपराधी पकड़े गए थे लेकिन ग्रामीणों के द्वारा जो पुलिसकर्मियों को घेर लिया गया था,उसी धक्का मुक्की वो अपराधी निकल गये.
पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है
वहीं पुलिस के हथियार वही खो गया था, जो मिल गया है. ग्रामीणों के द्वारा घेर लिया गया था,इसलिए आत्मरक्षार्थ एक गोली चलाई गई,प्राथमिकी दर्ज कर जिन ग्रामीणों के द्वारा ये किया गया है उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
4+