सहरसा(SAHARSA): बिहार के कई जिलों में इन दिनों नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सहरसा जिले में कोशी बराज से 6 लाख 81 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है. जिला और प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा तटबंध के अंदर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
प्रशासन की ओर से माइकिंग कर लोगों जागरूक किया जा रहा है
वहीं अंचलअधिकारी द्वारा माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिसके बाद लोग अब ऊंचे जगह पर पलायन करना शुरु कर चुके है. दरअसल कोशी बराज से अबतक 4 लाख 94 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसका प्रभाव कोशी तटबन्ध के अंदर दिखने लगा है. जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे ग्रामीणों में दहशत है.
अलर्ट हुआ जिला प्रशासन
वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी नवहट्टा और महिषी के लोगों को माइकिंग करवाकर जागरूक किया जा रहा है. जिला अपर समाहर्ता आपदा संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि कोशी बराज से 6 लाख 81 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का अलर्ट जारी किया गया है. जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है किसी भी संभावित आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
4+