पटना (PATNA): बिहार पारा मेडिकल के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को पीएमसीएच के प्रिंसिपल कार्यालय में तालाबंदी की. इसके साथ ही छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री और पीएमसीएच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके साथ ही प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो गुरूवार को ओपीडी बंद किया जाएगा. बता दें कि मंगलवार को भी छात्रों ने पटना के कारगिल चौक पर अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था. छात्रों ने सीधे तौर पर कहा था कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और पारा मेडिकल कॉलेज में ताला बंद किया जाएगा.
क्या है छात्रों का मांग
1. पारा मेडिकल काउंसिल का गठन यथाशीघ्र किया जाए एवं सभी ट्रेड से दो-दो सदस्यों को जोड़ा जाए.
2. बिहार पारा मेडिकल का सत्र नियमित किया जाए.
3. सभी जिला में संचालित पारा मेडिकल कॉलेज में छात्रों को पढ़ाने के लिए यथा शीघ्र ट्यूटर डेमोंस्ट्रेटर लेक्चरर की नियुक्ति/ व्यवस्था की जाए.
4. सभी छात्रों के लिए स्वीकृत ₹1500 प्रति महीना पेड इंटर्नशिप की राशि यथाशीघ्र मुहैया कराई जाए और सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में छात्रावास कि व्यवस्था कराई जाए.
5. बिहार में शुरू किए गए नए पारा मेडिकल कोर्स जैसे एनएसथीसिया टेक्नीशियन, ब्लड बैंक टेक्नीशियन, रेडियोलॉजी टेक्नीशियन, हॉस्पिटल डोमिसिलिअरी केयर असिस्टेंट, ऑर्थोप्टिक्स, ऑथॉप्टिक एंड प्रोस्थेटिक, प्लास्टर टेक्नीशियन, आदि का नियमावली बनाई जाए.
6. सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में ग्रेजुएशन UG पारा मेडिकल एंड Master Degree PG की पढ़ाई शुरू किया जाए.
7. सभी जिले में चल रहे पारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों को जिले के अस्पतालों में प्रशिक्षण के लिए जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था राज्य सरकार यथाशीघ्र करे जिससे छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर सके.
4+