बिहार के 21 लाख महिलाओं के खातों में भेजी गयी 10 हजार की राशि, सीएम नीतीश ने कहा-महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है उद्देश्य


पटना(PATNA): बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत आज राज्यभर में 21 लाख महिलाओं को 10,000 की आर्थिक सहायता राशि दी गई. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.
महिलाओं की भागीदारी के बिना समाज का विकास अधूरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि "महिलाओं की भागीदारी के बिना समाज का विकास अधूरा है, इसलिए यह योजना उनके सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.कार्यक्रम के तहत लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से राशि भेजी गई.इस अवसर पर कई जिलों में स्थानीय स्तर पर भी वितरण समारोह आयोजित किए गए, जिनमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी और लाभार्थी महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही.
नीतीश कुमार ने कहा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है उद्देश्य
सरकार के अनुसार, इस योजना से महिलाओं को छोटे पैमाने पर व्यापार शुरू करने, स्वरोजगार अपनाने और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी.मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि आने वाले महीनों में और भी महिलाओं को इस योजना के दायरे में शामिल किया जाएगा ताकि कोई भी पात्र महिला इससे वंचित न रह जाए.
4+