रोहतास(ROHTAS):बिहार के रोहतास जिले में सोमवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई.जहां कोचस थाना क्षेत्र के आरा- मोहनिया सड़क पर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को एस्कॉर्ट कर रही रोहतास पुलिस की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त ग्रस्त हो गई है. जिसमे एक जवान की मौत हो गई है. जबकि दो महिला सिपाही सहित चार सिपाही को गंभीर चोट आई है. जिन्हें ईलाज के लिए कोचस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर ईलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
जवान के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
वहीं जवान के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना की सूचना के बाद रोहतास एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर सासाराम एसडीपीओ एवं एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्रवाई रहे हैं.वहीं घायलों की पहचान सिपाही रानी कुमारी, अर्चना कुमारी, मनोज कुमार एवं रमेश कुमार के रूप में हुई है.
मंत्री जमा खान को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी पहले से खड़ी एक ट्रक में टक्कर मार दी
जानकारी के मुताबिक मंत्री जमा खान को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी पहले से खड़ी एक ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे यह घटना हुई. रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि इस घटना का जायजा शाहाबाद डीआईजी नवीन चंद्र झा एवं सिविल सर्जन किया जा रहा है.
4+