रोहतास (ROHTAS): बिहार के रोहतास जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जिले के कछवा थाना में आग लगने कुल तीन बच्चे और तीन महिला की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य महिला की झुलसने की खबर सामने आ रही है. वहीं घटना के बाद से स्थानीय लोगों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गई है. जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि ट्रांसफर्मर में शॉट सर्किट लगने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है. सूचना मिलते ही कछुवा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की तैयारी पुलिस कर रही है. बता दें कि इस घटना में मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
4+