रोहतास(ROHTAS):बिहार के रोहतास जिले में बैंक में लूट की बड़ी घटना हुई है, जहां आयरकोठा थाना क्षेत्र के आयरकोठा गांव के समीप पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी से हथियारबंद बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी से दो लाख सत्तर हजार पांच सौ रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए.
लैपटॉप और मोबाइल लेकर फरार हुए अपराधी
घटना के बारे में सीएसपी संचालक अनु कुमार ने बताया कि दोपहर तकरीबन 12 बजे के आस-पास बाइक सवार तीन अपराधी हथियारों से लैस सीएसपी में घुसे और सीसी में काम कर रहे रिंकू कुमार को हथियार का भय दिखाकर सीएसपी में रखे गए 270500 लूट लिया. इसके साथ ही एक लैपटॉप और एक मोबाइल को भी लूट लिया.हथियारबन्द तीनों अपराधियों ने सीएसपी में घुसते ही अंदर से मुख्य गेट को बंद कर दिया और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाहर से गेट को बंद कर मौके से फरार हो गए.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
घटना के थोड़ी देर बाद सीएसपी कर्मी रिंकू कुमार ने घटना कि सूचना पुलिस को दी. इसके बाद आयरकोठा थाना दरिहट थाना अकोढी गोला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद रोहतास एसपी विनीत कुमार,एएसपी शुभांक मिश्रा भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए. वहीं रोहतास एसपी विनीत कुमार ने लूट की घटना की पुष्टि की है और बताया कि बाइक कर सवार अपराधियों ने सीसी से 2 लाख 70 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है.लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों अपराधी भोजपुर जिले की ओर भागे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
4+