राजद का युवा चौपाल,बोले तेजस्वी यादव 2025 में बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार

पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद के नेता चुनावी मुड़ में आ गए हैं. पटना के मिलर हाई स्कूल में राजद के तरफ से युवा चौपाल बुलाई गई. इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा 2025 में हमारी सरकार बनेगी. पूरे भारत में सबसे युवा प्रदेश बिहार है. नया बिहार आप लोगों को बनाना है। जहां युवा सबसे ज्यादा हैं वहां टायर्ड और रिटायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिए. यह सरकार थोड़ी दिन और रहेगी, तो पूरे बिहार बीमार कर देगी. नेता प्रतिपक्ष ने तेजस्वी यादव ने कहा- 'सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, CM थका हारा है. हर एक-एक व्यक्ति को 10-10 वोट का इंतजाम करना होगा. यहां से यही संकल्प ले कर जाइए
तेजस्वी ने कहा कि 'ऐसा पहली बार हुआ जब कल यानि मंगलवार को हम सदन में भाषण दे रहे थे, तब मुख्यमंत्री गायब थे. जैसे ही हम भाषण दिए वह तुरंत पहुंच गए. हमारी सरकार में एक SDM ने छात्र पर लाठीचार्ज कर दिया था. हमने मुख्यमंत्री से कहकर उसे हटवा दिया था. आज अधिकारियों को एक्सटेंशन दिया जा रहा है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो राज्य में डोमिसाइल नीति लागू होगी. साथी अभी उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही किसी भी सरकारी फॉर्म भरने में पैसा नहीं देना होगा परीक्षा देने के लिए युवाओं को आने-जाने का किराया भी सरकार देगी.
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार युवा विरोधी आरक्षण विरोधी है. हमारी पार्टी में सबसे ज्यादा युवा विधायक हैं.
4+