पटना(PATNA):भाजपा के बाद अब आरजेडी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं इस अभियान की शुरुआत बड़े स्तर पर आज से कर दी गई है. बता दे कि पार्टी की पहली सदस्यता दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ली है. उन्हें यह सदस्यता पार्टी के महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दिलाई. इस दौरान पार्टी के सभी लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद के अलावा वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली.
आरजेडी की यह सदस्यता अभियान कई मायनों में अहम
वहीं इस अभियान के जरिए कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति एक्टिव और मजबूत बनाने की कोशिश रहेगी. वहीं बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरजेडी की यह सदस्यता अभियान कई मायनों में काफी फायदेमंद रहेगी, घर-घर जा कर लोगों को पार्टी से जोड़ने की प्रयास की जाएगी. इधर, लालू प्रसाद यादव की ओर से कार्यकर्ताओं को पार्टी से जुड़ने की अपील कर कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर परफॉर्मेंस करें इसको लेकर सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम करें ताकि पार्टी आगे बढ़े.
4+