मुजफ्फरपुर (MUZAAFFARPUR) : नक्सलियों के निशाने पर अब राजद नेता आ गए है. जिन्हे जान से मारने की धमकी दी गई है मामला जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के फकुली ओपी अंतर्गत मनकोली गांव का है. ये धमकी राजद नेता और पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रदीप राय को मिली है. नेता जी के जान की कीमत 10 लाख रुपये लगाई गई है. नक्सलियों द्वारा ये धमकी दी गई है कि अगर जान बचाना है तो किस्तों में 10 लाख रुपये दे. ये धमकी बाकायदा पत्र लिख कर दी गई है.
प्रदीप राय के घर पर नक्सली संगठन ने 10 साल पहले भी किया था हमला
इस मामले में राजद नेता ने फकुली ओपी थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलते ही पुलिस मामले में जांच कर रही है. मिली जानकारी अनुसार 10 साल पहले भी 24 जून को प्रदीप राय के घर पर नक्सली संगठन ने हमला किया था. इस घटना में उनके पुत्र और भाई की हत्या कर दी गई थी. तभी वो नक्सलियों से बाल-बाल बचे थे.
जानिए क्या है मामला
इस पुरे मामले को लेकर राजद नेता नप्रदीप राय ने बताया की कल दालान की खिड़की पर एक पत्र पड़ा मिला. पत्र के माध्यम से धमकी भड़े लहजे में दस लाख रुपए की मांग की गई है. 2013 में मेरे बड़े भाई और बड़े पुत्र की हत्या कर दी गई थी. 2018 में भी घर पर गोली चलने की घटना हुई थी । मेरा पूरा परिवार काफी दहशत में है. दस साल बाद भी मेरा केस अनुसंधान में ही लंबित है और दुबारे हमे धमकी मिल गई है. फिलहाल राजद नेता द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4+