हाजीपुर (HAJIPUR) : हाजीपुर के महुआ में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया. जहां केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जिस दौरान मंत्री जी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. नए संसद भवन उद्धघाटन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्धघाटन करेंगे. अब इसे लेकर देश मे जितने भी विरोधी दल के लोग है हाय तौबा मचाए हुए है. वह नही चाहते है कि देश का विकास हो.
भ्रष्टाचार में लिप्त है सभी पार्टियां
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने विपक्षी पार्टी पर निशान साधते हुए कहा कि विपक्ष की जितनी भी पार्टियां है सभी भ्रष्टाचार में लिप्त है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण बिहार है. उन्होंने मीडिया के सवाल का जबाब देते हुए कहा कि 2025 तक RJD, JDU पार्टी रहेगा नही,2024 में पार्टी खत्म हो जाएगा. 2025 में विधानसभा में NDA की सरकार बनेगी.
बिहार सरकार अलूल जलूल बयान दे रही है- पशुपति कुमार पारस
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बिहार सरकार अलूल जलूल बयान दे रही है,जैसे मंदिर,मस्जिद नही बनेगा,नए संसद भवन का PM नरेंद्र मोदी उद्धघाटन नही करेंगे, भला PM उद्धघाटन क्यों नही करेंगे. अपनी बात को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि जब बिहार विधानसभा भवन का उद्धघाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किये थे तो महामहिम के ऑर्डर से क्यों नही कराया गया. उस समय बिहार के गवर्नर दलित समाज के थे. छतीसगढ़ विधानसभा भवन का सोनिया गांधी ने उद्धघाटन किया था. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. तब ये सवाल क्यूँ नहीं उठे.
4+