रोहतास(ROHTAS): रोहतास जिले के सासाराम सदर अस्पताल में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सिविल सर्जन डॉ. के.एन. तिवारी ने इसके लिए बजापता नोटिस निकाला है, जिसे अस्पताल में लगा दिया गया है. अब अस्पताल के अंदर पत्रकारों का प्रवेश नहीं होगा. इस संबंध में ट्रामा सेंटर में लगाए गए नोटिस के बाद अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.भगवान सिंह ने विभिन्न वार्डों में भी पत्रकारों के प्रवेश को निषेध कर दिया. उन्होंने कहा है कि कुछ पत्रकार एक ही खबर को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. जिससे अस्पताल की छवि धूमिल हो रही है. जिसको देखते हुए सिविल सर्जन ने यह निर्णय लिया है कि अब ट्रामा सेंटर एवं विभिन्न वार्डो में पत्रकारों द्वारा वीडियोग्राफी,फोटो एवं समाचार संकलन नहीं किया जायेगा. उन्हें जो भी खबर बनानी है वो गेट के बाहर से ही बनाएंगे. प्रेस पर प्रतिबंध वाले इस फरमान के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दल के लोगों ने निंदा की है एवं इसे प्रेस के स्वतंत्रता का हनन बताया है.
4+