पटना (PATNA) : पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज नगर परिषद सभापति में रीना देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 37 सौ से अधिक मतों से राधेश्याम तिवारी को हरायी. वही पहली बार मच्छरगांवा नगर पंचायत में अश्वनी कुमार ने सभापति पद पर विजय हुईए. जबकि उपसभापति के रूप में लौरिया विधानसभा के वर्तमान भाजपा विधायक विनय बिहारी की पत्नी चंचला बिहारी को हार का मुंह देखना पड़ा है. वहां से उपसभापती पद पर चुन्नी देवी ने पुष्पा देवी को हराकर विजयी हुई हैं. भाजपा विधायक की पत्नी तीसरे स्थान पर रही. नरकटियागंज नगर परिषद की विजयी सभापती प्रत्याशी रीना देवी ने अपनी जीत का श्रेय नरकटियागंज वासियों को दी है. गौरतलब है कि राजेश श्रीवास्तव की मौत के बाद सभापति का पद खाली था वहा चुनाव नहीं हुआ था. यहा उपचुनाव कराया गया है. उन्होंने 20 साल बनाम 2 साल का नारा दिया है और कहा है कि जो काम 20 साल में नहीं हुआ मैं 2 साल में पूरा कर दिखाऊंगी.
4+