पटना(PATNA): राहुल गांधी के बयान पर मचा है घमासान. जी हां बीजेपी के नेता रवीशंककर ने राहुल गांधी के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए उनसे ही सवाल पूछ लिया कि जिस जमीन को वापस लाने की तारीख आप हमसे पूछ रहे हैं जरा देश की जनता को ये भी बताईए कि चीन को वो भूमि किसने दी. देश में अब सेना के सम्मान पर भी राजनीति होने लगी है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पटना बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश से नफरत करने वाले लोगों के साथ चल कर आप मोहब्बत का कौन सा पैगाम दे रहे हैं. राहुल गांधी जी यह हम जानना चाहते हैं और यह बहुत गंभीर सवाल उठाना चाह रहे हैं. आज आपने फिर सेना पर सवाल खड़ा कर दिया है. क्या राहुल गांधी जी भारत को समझते हैं? अगर आप चलकर आए हैं कन्याकुमारी से तो हिंदुस्तान कभी सेना के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग नहीं करता.
क्या 1962 आप भूल गए
पूछ रहे हैं हमसे कि जमीन कब वापस आएगी, पूछेंगे क्या जमीन गई कब थी? जब नेहरू जी भारत के प्रधानमंत्री थे उस समय गई थी ना और आप की सरकार में सेना के तमाम अस्त्र शस्त्रों को खरीदने में कमीशन चलता था कि नहीं चलता था याद है ना ? और याद है कि नहीं बहुत से जो मिडिलमैन पकड़ाए हैं उनके कांग्रेस के बड़े-बड़े तबकों से संबंध भी उजागर हुए हैं. राहुल गांधी आप भूल गए, नरेंद्र मोदी के आने के पहले भारत के सेना के पास बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं था. आज जिस तरह से भारत की सेना के लिए साजो सामान बाहर से भी आए हैं और और मेड इन इंडिया भी बने हैं उसी का परिणाम है कि भारत की सेना बुलंदी से जवाब दे रही है चाहे वह गलवान हो या तवांग.
4+