टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रामायण सीरियल में राम और सीता के रोल से मशहूर अरुण गोविल और दीपका चिखलिया दरभंगा पहुंचे. दोनों भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश पुत्र के उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनका मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार पाग चादर और बुके देकर सम्मानित किया गया. इनके स्वागत में जिला प्रशासन की ओर से है सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है. आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते है. आज भी लोग उन्हें राम और सीता के रूप में ही जानते है. एक समय था जहां घर-घर ये सीरीअल मशहूर हुआ करता था, हालाकि आज भी इसका क्रैज़ उतना ही है. यही वजह रही कि दर्शकों कि दीमंड पर कोविड के दौरान इसे दुबारा टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया गया था.
दरभंगा आने पर दोनों ने जताई अपनी खुशी
इस अवसर पर अरुण गोविल ने कहा की मिथिला की पावन धरती पर मुझे पहली बार आने का अवसर मिला है. यहां आकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. वही, रामायण सीरियल में मां सीता की भूमिका निभाने वाली दीपका चिखलिया ने कहा कि सीरियल में जिस भूमिका की किरदार निभा रही थी. उस मां सीता की जन्म स्थली भूमि पर आना मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है. मैं दरभंगा आकर बहुत खुश हूं. पहली बार मैं बिहार और मिथिला आई हूं. ऐसा लग रहा है माने मैं अपने मायके आकर बहुत खुश हूं. वही उन्होंने यहाँ के लोगो से कहा की आप लोगो को मेरे यहाँ आने से कैसे महसूस हो रहा है.
अरुण और दीपका को लोग मानते हैं भगवान
सीरीअल में अरुण गोविल के राम के किरदार को और दीपका चिखलिया के सीट मा के किरदार को लोग इतना मानते है कि कि लोग उनमें भगवान राम और सीता को देखते है. वह कहीं भी जाते तो लोग भगवान मानकर उनकी पूजा तक करते थे. जब भी लोग उन्हें देखते है तो राम और सीता मन कर उनके पैर छूते है.
4+