Chapra:- छपरा से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुड़ी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. सारण जिले में आयोजित दिशा समिति की बैठक में शामिल होने आए सांसद ने बताया कि केन्द्र सरकार के समर्थन के साथ-साथ बिहार में भी भाजपा की सरकार होती तो बिहार देश का सबसे गरीब राज्य नहीं होता. उनका कहना था कि आज चार करोड़ लोग बिहार छोड़कर बाहर नहीं गये होते.
जातिय जनगणना पर बोले रूढ़ी
हाल में हुए जातिए जनगणना पर भी उन्होंने अपनी बात रखी, उनका कहना था कि बिहार सरकार को एक गणना राज्य से बाहर गये लगों की भी करवाई जानी चाहिए. इसके साथ ही केन्द्र सरकार की तारीफ करते हुए बोला कि सरकार द्वारा हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास किया जा रहा है. राज्य सरकार की तरफ से तीन घंटे में किसी भी जिला मुख्यालय से राजधानी में पहुंचने का दावा किया जा रहा है. लेकिन, ये सभी सड़के केन्द्र सरकार की है. राज्य सड़कों का जाल बिछाने में राज्य सरकार का कोई योगदान नहीं है. राज्य में गंगा नदी पर बनने वाले उच्च पथ केन्द्र सरकार की देन है.
केन्द्र सरकार ने किया काम
सांसद ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बोला कि , सारण जिले में बनने वाले दिघवारा-दानपुर पुल, जेपी सेतु के समानांतर बनने वाला पुल, रिविलगंज से विशुनपुरा तक बनने वाला बाईपास और गडंक नदी पर बनने वाला पुल सब केन्द्र सरकार की ही देन है. आज केन्द्र के समर्थन के साथ-साथ राज्य में भी भाजपा की सरकार होती तो बिहार देश का सबसे गरीब राज्य नहीं होता.
4+