बक्सर(BUXAR): शराब तस्करों के लिए सेफ ट्रैवलिंग जोन बना है रेलवे की यात्रा. बिहार में शराबबंदी को ध्वस्त करते हुए नए साल के अवसर पर शराब परोसे जाने को लेकर तस्करी की जा रही है. शराब तस्कर नए नए तरीके को अपनाकर तस्करी कर रहे हैं. इसी बीच अहमदाबाद पटना एक्स्प्रेस से पुलिस ने 10 लाख की शराब के साथ 19 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
चलती ट्रेन में हुई छापेमारी
बताया जा रहा है की सभी तस्कर बड़े पैमाने पर शराब की बड़ी खेप लेकर ट्रेन से बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे थे रहे थे . सभी शराब तस्कर पटना , नालंदा जिला के अलग अलग इलाके दानापुर , पटना सिटी , फतुहा ,बख्तियारपुर , मोकामा के रहने वाले हैं जो ट्रेन का सफर रिजर्वेशन कोच , एसी कोच में रिजर्वेशन बर्थ पर यात्रा कर रहे थे. पूरे नेटवर्क को दिलदारनगर और चौसा के बीच चलती ट्रेन में छापेमारी दल ने बक्सर नहीं रुकने वाली ट्रेन को विशेष परिस्थिति मेमो से रोककर करीब एक घण्टे में पूरा ऑपरेशन सफल किया. इसी दौरान दिलदारनगर स्टेशन से बक्सर तक रेल सुरक्षा बल एवं रेल थाना की टीम ने चलती ट्रेन से तस्करों के बड़े नेटवर्क के मंसूबे को ध्वस्त किया.
10 लाख का शराब बरामद
पटना की ओर जा रही ट्रेन संख्या 02 94 47 अहमदाबाद पटना कोलन एक्सप्रेस को बक्सर में ठहराव कर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. इस दौरान 19 तस्करों के पास से करीब 10 लाख रुपये के अलग-अलग ब्रांड के 1214 लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप करीब तीन दर्जन लग्जरी बैग जब्त किया गया. साथ ही 19 तस्करों को गिरफ्त में लिया है. संयुक्त चेकिंग अभियान वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर के निर्देश पर चलाया गया. इस कार्रवाई में रेल सुरक्षा पोस्ट बक्सर दिलदारनगर राजकीय रेल थाना पुलिस बक्सर द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. नए साल के अवसर पर सुबह बिहार में शराब की खेप रेलवे से पकड़े जाने से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.
4+