पटना (PATNA) : सासाराम में हुई हिंसात्मक हिंसा को लेकर बिहार की सियासत लगातार गर्म है. ऐसे में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर पलटवार है. बिहार विधानसभा का आज आखिरी दिन है बीजेपी इस मुद्दे को लेकर सदन के अंदर सरकार से जवाब चाहती हैं. बीजेपी द्वारा सदन के अंदर किए जा रहे हंगामे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी के इशारों पर नालंदा और सासाराम में दंगा किया गया है. इस बात की सरकार करेगी और जो भी दोषी होगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
देश की जनता अमित शाह को करेगी उल्टा
अमित शाह द्वारा बिहार में दिए गए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने निशान साधा है. इस बात पर उन्होंने कहा कि अमित शाह ने जो उल्टा करने की बात कही है बिहार की जनता और देश की जनता अब उन्हें ही उल्टा कर देगी. बात दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा था, उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनते ही दंगाईयों को उल्टा टांग कर सीधा कर दिया जायेगा. इतना ही नहीं सम्राट अशोक के बहाने लव कुश की राजनीति को साधने में जुटे अमित शाह ने अपने पुराने सहयोगी नीतीश कुमार को जातिवादी भी करार दिया. उन्होंने कहा था कि भाजपा कभी भी लालू का जंगलराज और नीतीश कुमार के जातिवाद से समझौता नहीं करने वाली है.
4+