पटना(PATNA): जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है, जिससे लालू परिवार की परेशानी बढ़ गई है. ईडी एक के बाद एक लोगों से पूछताछ करने में जुट गई है. 29 जनवरी को ईडी ने राजदु सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की थी. आज बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ईडी पूछताछ कर रही है. तेजस्वी से हो रही पूछताछ पर राजद ने ईडी से कई सवाल डाले वहीं बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. वहीं राजद के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और हम पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है. उन्होंने सीधे लालू प्रसाद यादव को पुरानी बातें याद दिलाई.
‘किस तरह का खेल बीजेपी खेल रही है’
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह ने बीजेपी पर खुल्लम खुल्ला एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि जनता सब जानती है. लालू प्रसाद को डॉक्टर ने एक घंटा बैठने के लिए भी नहीं कहा है, उन्हें दिन भर बैठाकर पूछताछ की गई. आज तेजस्वी यादव से पूछताछ की जानी है. क्या तेजस्वी यादव रेल मंत्री थे? उस वक्त उनको मूछ आई थी? किस तरह का खेल बीजेपी खेल रही है?
आरजेडी एमएलसी ने उठाया सवाल
तेजस्वी यादव से हो रही पूछताछ के बीच लगातार प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. इससे पहले सोमवार को लालू से 9 घंटे से अधिक देरी तक पूछताछ हुई थी. आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा है कि जिस व्यक्ति की उम्र 76 वर्ष हो गई हो, किडनी का प्रत्यारोपण हुआ हो, उस व्यक्ति को इतनी देर बैठाना इसका मतलब समझा जा सकता है.
जस करनी तस भोग: जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी ने राजद के बयान पर मंगलवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लालू पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा, ‘का जी का चाहतें हैं आप? नौकरी देकर जमीन लिखवा लीजिए कुछ ना हो? सेना की जमीन बेच दीजिए कुछ ना हो? सैकड़ों करोड़ रुपया घर में रखिए कुछ ना हो? भाई ऐसा है ई ‘मोदी राज’ है, जनता का पैसा खाइएगा तो हवालात की हवा भी खानी पड़ेगी. जस करनी तस भोग.’
सम्राट चौधरी ने लालू पर कसा तंज
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जमीन के बदले नौकरी के मामले में लालू परिवार पर हमला बोला है. सम्राट ने कहा कि 1997 में किसकी सरकार थी? लालू यादव मुख्यमंत्री रहे तो उस समय चारा खा गए. जब रेल मंत्री हुए तो बच्चों की नौकरी खा गए. इसकी जांच तो होगी न? पटना के महुआ बाग में चले जाइए जमीन भी दिख जाएगी. पटना समेत बिहार के हजारों बच्चे हैं जिनकी जमीन को लालू प्रसाद यादव ने लिखवा लिया.
फरवरी के अंत तक सीबीआई दायर करेगी सप्लीमेंट्री चार्जशीट
नौकरी के बदले जमीन के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को इसकी जानकारी दी गई है कि वह फरवरी 2024 के अंत तक एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करेगी.
जमीन के बदले नौकरी मामले पर हो रही पूछताछ
राजद सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से 29 जनवरी को ईडी के द्वारा करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद आज बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूछताछ हो रही है. तेजस्वी यादव ईडी के द्वारा दिए गए समय पर कार्यालय पहुंचे, जहां ईडी के अधिकारी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. ये पूछताछ कथित जमीन के बदले नौकरी के मामले में हो रही है. तेजस्वी यादव राबड़ी आवास से निकल गांधी मैदान के पास ईडी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थक और राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम ईडी दफ्तर के बाहर देखी गई. कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी के समर्थन में जमकर नारा लागया. वहीं राजद के कई बड़े नेता भी देखे गए. हालांकि तेजस्वी ने मीडिया से बिना बातचीत किए ईडी कार्यालय चले गए.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर
4+