कटिहार में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


कटिहार: बिहार के कटिहार में अज्ञात अपराधियों ने देर रात छीटाबाड़ी मुख्य सड़क पर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. सूचना मिलते ही कटिहार सदर डीएसपी अभिजीत सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया.
जांच में जुटी पुलिस
सदर डीएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि मृतक का नाम धीरज कुमार है जो अपने घर लौट रहा था तभी अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद FSL की टीम बुलाई गई है जांच की जा रही है. मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.
मृतक जमीन ख़रीद -बिक्री का काम करता था
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखे और शराब की बोतल और दो मोबाइल बरामद हुई है. बताया जाता है कि मृतक जमीन ख़रीद -बिक्री का काम करता था और इसी कारण इसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है,फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
4+