छपरा(CHAPRA):छपरा में प्रॉपर्टी डीलर की अज्ञात बाइकसवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गाँव की है. गोली लगने के बाद जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई गोरखनाथ महतो घर के बाहर धूप में बैठे थे. तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और उनके भाई को गोली मार फरार हो गए.
परिजनों का आरोप, डॉक्टर की लतेलतीफी से गई जान
परिजनों की माने तो एक भूमि विवाद का मामला चल रहा है. इसी को लेकर गोली चली गई है. वही जब परिजन घायल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद साथ आये लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. डॉक्टर चेम्बर में जमकर उत्पात मचाते हुए टेबल कुर्सी पलट दिया और जमकर तोड़फोड़ की. परिजनों का आरोप है कि वह लोग दो घंटे से डॉक्टर की प्रतीक्षा कर रहे थे लेकिन कोई उनके घायल भाई को देखने नहीं आया जिससे उन्हें वक्त पर इलाज नहीं मिला और उनकी मौत हो गई.
4+