समस्तीपुर : पहले युवती को पिलाया शराब फिर बनाया शारीरिक संबंध, जब पुलिस पहुंची तब....
![समस्तीपुर : पहले युवती को पिलाया शराब फिर बनाया शारीरिक संबंध, जब पुलिस पहुंची तब....](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/21834/WhatsApp-Image-2022-12-17-at-1.35.05-PM.jpeg)
समस्तीपुर(SAMASTIPUR): एक ओर जहां छपरा में जहरीली शराब पीने से अबतक 70 लोगों से अधिक की मौत हो गई है. वहीं दूसरी ओर वारिसनगर थाना क्षेत्र में भी शराब माफियाओं का धंधा खूब फल-फूल रहा है. जहां एक नाबालिक लड़की को अंग्रेजी शराब पिलाकर उसके साथ गलत संबंध बनाकर उसे बैगन के खेत में छोड़ दिया गया. मामला समस्तीपुर जिला का है. जहां वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लभट्टा चारों सीमान पुरानी पुल के समीप बैगन के खेत से ग्रामीणों ने उस वक्त दो लड़की को बरामद किया जब किसान खेत के पास से गुजर रहे थे. इसी बीच बैगन के खेत से कुछ चहल-पहल की आवाजें आ रही थी. तभी किसान महिला खेत की ओर बढ़ी जहां एक लड़का और दो लड़की खेत में मिले,जिसमें एक लड़की काफी नशे की हालत में थी और एक लड़की स्वस्थ अवस्था में थी. उधर महिला को देख युवक भाग खड़ा हुआ. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए व इसकी सूचना वारिसनगर पुलिस को दी.
शराब पिलाकर बनाया गलत संबंध
सूचना के बाद एसआई नूर आलम अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. दोनों लड़की को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसनगर इलाज के लिए ले गए. स्वस्थ लड़की ने अपना घर इलमासनगर मंदिर के पास बताया है. वहीं नशे की हालत में लड़की की पहचान उसने चाची की बेटी बताया. उसने बताया की राहुल नाम का लड़का हम दोनों को लेकर यहां आया था जो दारू भी बेचता है जिसने इसे भी अंग्रेजी दारू पिलाया था. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया की लड़की को नशे की सुई दी गई है या फिर काफी मात्रा में शराब पिलाकर उसके साथ गलत संबंध बनाया गया है. जिसके बाद लड़का मौके से फरार हो गया है. उधर जितनी लोग उतनी बातें हो रही है. फिलहाल पीड़ित लड़की के परिजनों के द्वारा किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
4+