मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): बुधवार को प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के परिजनों से मिलने पूर्व सांसद और राजद के नेता आनंद मोहन मुजफ्फरपुर पहुंचे. और परिजनों से मुलाकात की. और कहा कि यहां कोई राजनीति करने नहीं आया हूं. पीड़ित परिवार के प्रति उनके दुखों को बांटने आया हूं. मेरी संवेदना और सहयोग हमेशा परिवार के साथ रहेगी. और हत्यारे की जितनी जल्दी हो सके गिरफ्तारी होगी.
प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के परिजनों से मिले पूर्व सांसद आनंद मोहन
आपको बताये कि पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि मुजफ्फरपुर में हुई प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या की जितनी भी निंदा की जाये वो कम है. बिहार में अपराधियों के लिए शराब माफिया और जमीन माफिया इस प्रकार की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं, यही वजह है कि बिहार में घटनाओं में इस तरह की घटनायें लगातार बढ़ रही है.
आनंद मोहन ने कहा कि मुजफ्फरपुर हत्या के लिए शापित रहा है
आनंद मोहन ने कहा बिहार का यह मुजफ्फरपुर हत्या के लिए शापित रहा है, ये जगजाहिर हो चुका है, कि यहां हर बार जघन्य हत्या होती रही है. हमारा मकसद परिवार के दुख में हर घडी है साथ देना है, और जहां तक हो सके मदद करने की है. हत्या के जिम्मेदार लोग पर कार्रवाई होनी ही चाहिए. जिस तरह से हत्या को अंजाम दिया गया और तो आशुतोष शाही को पूर्व से सुरक्षा नहीं दी गई, ये प्रशासनिक विफलता है.
4+