मोतिहारी(MOTIHARI):देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर आज बिहार आई हैं. कल गांधी की कर्मभूमि पूर्वी चंपारण के मोतिहारीं में उनका आगमन होना है.आपको बता दें कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की तरफ से दीक्षांत समारोह का आयोजन कल किया जा रहा है. यह कार्यक्रम मोतिहारी के गांधी ऑडिटोरियल के सभागार में आयोजित किया जा रहा है.जिसमे अपने दौरे के दूसरे दिन यानी कल राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में भाग लेंगी.
तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंची महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी
इस कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ साथ जिला प्रशासन भी पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. साथ-साथ सुरक्षा को लेकर पुरे शहर में लगभग डेढ़ हजार पुलिस बल को तैनात किया गया है.इसको लेकर पुलिस लाइन में हैलीपैड पर सुरक्षा जा जायजा ले रहे डीएम और एसपी ने सुरक्षा और तैयारी को लेकर मीडिया स्वम जानकारी साझा किए. जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर लिया गया है साथ ही लगभग 1 घण्टे का यह कार्यक्रम होगा. जिसमें राष्ट्रपति जी शामिल होंगी .जो जिले के लिये गौरव का विषय है.
जाने क्या है तीन दिन का शेड्यूल
वही तैयारी जानकारी देते हुए एसपी कान्तेश मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुरे शहर में लगभग डेढ़ हजार पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. यही नहीं बल्कि पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, साथ ही पडोसी देश नेपाल के सरकार को भी सूचित कर दिया गया है, ताकि दोनों ओर से बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किया जा सके.सबसे विशेष बात ये है कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर में कुछ रुट का बदलाव कर बरियारपुर से कचहरी होते हुए राजाबाजार तक कल सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक आवागमन बंद रखा गया है.
4+